अच्छा लगता है।
मुझे अच्छा लगता है। कभी - कभी हवाओं में रहना। मुझे अच्छा लगता है। यूं खुले बालों को झटकना। मुझे अच्छा लगता है। फूलों के संग बाते करना। मुझे अच्छा लगता है। खुले अस्मानो में सपनों को बुनना। मुझे अच्छा लगता है। किताबों को पढ़ना। मुझे अच्छा लगता है। खुदमे गुम रहना। मुझे अच्छा लगता है। प्रेम में हो कर भी आज़ाद रहना। मुझे अच्छा लगता है। हवाओं में रहना। मुझे अच्छा लगता है। तितलियों संग उड़ना। मुझे अच्छा लगता है। खुदको हर रंग में रंगना। मुझे अच्छा लगता है। खुदको लिखते रहना। मुझे अच्छा लगता है। संगीतो में घुलना। मुझे अच्छा लगता है। हवाओं के संग- संग बहना। -राधा माही सिंह