हर बार एक नही कोशिश करना
नौकरी कब मिलेगी सब ने पूछा। मगर किसी ने नहीं पूछा कैसे मिलेगी? सब ने पूछा कब तक हो जायेगा "एग्जाम क्लियर" मगर किसी ने ये नही पूछा की तैयारी कैसी चल रही है? सबने पूछा किताबे तो पढ़ रहे हो ना? मगर किसी ने ये नही पूछा कैसे किताबे पढ़ रहे हो। तो किसने सफल व्यक्तियों का उदहारण दे कर कहा उस जैसा करो। मगर किसी ने ये नही पूछा तुम कैसा करना चाहते हो? सब अपने ही है ! जो अपने सवालों को लिए बैठे है। तुम जब भी किसी से मिलना तो पूछना निंदे तो अच्छी आती है ना ? इस बार परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है? संभवता थोड़ी कठिन ही होगी ! क्या हुआ इस बार नही हुआ तो ? अभी तो उम्र बाकी है ना। ये ना सही वो कर लेना, वो भी ना सही तुम आज़ाद ही रह लेना। क्या हुआ जो ना मिला। समझ लेना वह तुम्हारे हिस्से का था ही नही। मगर.....!!! लिखना खुद की कहानी, हो वो कहानी पुरानी ही सही। कोई क्या पूछेगा? क्या कहेगा? तुम यह मत सोचना। पिता जी ने सारे पैसे झोंक दिए इसकी फिकर तुम मत करना। तुम जो करना चाहते हो तुम वही करना। तुम जैसे चाहते हो! जितना चाहते हो उतना ही करना। कम जायदा इसका उसका इस लिए उस के लिए का फिकर तुम मत करन...