Posts

Showing posts from July, 2019

चलो आज जिन्दगी जीने का तरीका बदलते है

चलो आज जिन्दगी जीने का तरीका बदलते है। हर छोटे लोगो को प्यार और बड़ो की आशीर्वाद को लेते है। और इस तरह खुद का खुद से ही समान करते है। चलो आज जिन्दगी जीने का तरीका बदलते है। बड़ो ...

वो कलम था कालाम का।

वो कलम था कलाम का जो देता था दुआएं सलाम का। वो कलम था कलाम का जो टूट जाने पर भी साथ दिया करता था। वो वचन था कलाम का हर मुश्किल से मुश्किल काम को आसार किया करता था वो सोच और विचार ...

जिंदगी है एक फल-सफा।

जिंदगी एक फल-सफा है जी से जीते रहना चाहिए। हर किसी को हर किसी से ना किसी से मिलते रहना चाहिए। एक नया सफर हो और उस सफर में अपनी चाहत को पाने  का आगाज होनी चाहिए। हर किसी को हर किस...

कारगील दिवस

कारगिल दिवस। कभी फुर्सत में रही तो बताऊंँगी उन वीरों की बलिदानी याद करा आऊंगी उनकी लाशों को भी गिनवाऊंगी। ना जाने कितने घर वीरान पड़े हैं। सुन-सान पड़े हैं। उस घर के भी दरव...

जिंदगी उसुल बदल रही हैं।

जिंदगी अपनी उसुल बदल रही है । पानी की कीमत खून मांँग रही है। जिंदगी अपनी उसुल बदल रही है । जीने को ही जान मांँग रही है। मछली पानी मे रह कर भी तड़प रही है। मौत भी मौत की दुआ मांँग र...