जिंदगी है एक फल-सफा।

जिंदगी एक फल-सफा है जी से जीते रहना चाहिए।
हर किसी को हर किसी से ना किसी से मिलते रहना चाहिए।
एक नया सफर हो और उस सफर में अपनी चाहत को पाने  का आगाज होनी चाहिए।
हर किसी को हर किसी से मिलते रहना चाहिए।
पुरानी चेहरा और नया सोच कायम रखना चाहिए। रुकावटें बहुत सी होंगी आपके जीवन में आपके और आपके मंँजिलों के बीच मगर खाबो और मंजिलों से अटूट रिश्ता रखना चाहिए।
टूट कर भी जो ना टूटे ऐसी हिम्मत और जज्बा होनी चाहिए।
राते तो बहुत होंगी और ना जाने कितने सुबह होंगे जीवन में मगर हर पल को ऐसे जियो कि आखिरी होनी चाहिए।
जिंदगी एक फलसफा है जिसे जीते रहना चाहिए। कभी-कभार दिए को भी चलाते रहना चाहिए। उस दिए की महक से घर-आँगन के साथ-साथ अपने जीवन को भी मैं महकाना चाहिए।
उदासियों के साथ-साथ  मुस्कुराहटें भी लबों पर  सजोते रहना चाहिए।
जिंदगी एक फलसफा है जिससे जीते रहना चाहिए।
                                  - राधा माही सिंह

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हर बार एक नही कोशिश करना

एक रोज़

अब गर