ऐ बनारस

Picture taken from :- https://www.instagram.com/p/CVn1eVAhwOC/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Contact  :- avinashsuman12@gamil.com
Facebook id:- https://m.facebook.com/profile.php?id=100002558082536&v=info&ref=ig_profile_no_ac&funlid=sB1GpdLiEypnWICm
#copyright

कभी तो हो मेरी शामे तेरे गोद में ऐ बनारस।
मेरी पहली प्रेम का तुम जाप सा,हो ऐ बनारस।
शरद के पहले रात सा,हो  बनारस।
ना जाने तुम पे कितने मरते होंगे?
मगर तुम मेरी पहली टिकट की हड़ताल सी हो ऐ बनारस।
कि हम आज भी हर रोज रातों को तुम्हारी तस्वीरे देख कर सोया करते है।
तुम ना मुकम्मल इश्क़ से होते जा रहे हो ऐ बनारस।

कभी तो बुलाओ मुझे भी आपने आगोश में, कि हम हो ना जाए किसी और के ऐ बनारस।
ना जाने तुम पे कितने मुकदमा दायर होंगे बनारस।
तुम समझते नही!
कि हम हर बार, हर मरतबा तुम पे मरते है, ऐ बनारस।
कभी तो हो मेरी शामे तेरे गोद में बस यही तो चाह रखते है ऐ बनारस।
                  -राधा माही सिंह


Comments

Popular posts from this blog

हर बार एक नही कोशिश करना

एक रोज़

अब गर